लिखिए अपनी भाषा में

Wednesday, August 11, 2021

हैप्पी बर्थडे मम्मी (18.7.21)

हैप्पी बर्थडे मम्मी..... आज आपका अठहत्तरवांं जन्म दिन है.... और आपको गए हुए भी ग्यारह साल बीत चुके हैं..... कितनी जल्दी समय बीत जाता है... आज सोचती हूं कि हम अपने मां बाप की सेवा नहीं कर पाए........परिस्थितियों वश..... अब अफसोस करने से कोई फायदा नहीं.... अब इस उम्र में आकर इसका एहसास होता है....
 ज्यादातर लोग बुजुर्ग लोग बेहद आत्मीय होते हैं....(खुद से सिर्फ 18 वर्ष बड़ी को बुजुर्ग कहना अजीब सा लग रहा है पर अब तो मैं भी बुजुर्गों में शामिल हो रही हूं)  आंतरिक सुरक्षा का एहसास देते हैं ।हमारी हर तरह की समस्यायों के समाधान में सहायक होते हैं । सबसे बड़ी बात कि मन का कोना कोना भर जाता है उनके प्यार से...... उनके होने से एक ढाढस सी बंधी रहती है..... जैसे अगर हम पर कुछ  संकट आए तो वो सब संभाल लेंगे.... भले शारीरिक  या आर्थिक रूप से सक्षम न भी हों पर उनका यही कहना..... चिंता मत करो.. हम हैं न !!! बहुत तसल्ली देता है... बड़े लोगों की छांव सर पर होने से आश्वस्ति रहती हैं । सच, कुछ लोग हैं जो हर बार टूटते विश्वास को लौटा लाते है । यह दिलासा देते हैं कि अभी भी जीने लायक है यह दुनिया । 

No comments:

Post a Comment