लिखिए अपनी भाषा में

Monday, November 8, 2021

काजू कतली ☺️☺️

ये बात तो सभी को माननी ही पडे़गी कि काजू कतली एक ऐसी मिठाई है जो आपको मीठा खाने पर पाबंदी लगाती है.... ये ही एक मिठाई है जो आप गपागप नहीं खा सकते... ये हमेशा सामूहिक रूप से आपके सामने पेश की जाती है.... चाहे सिर्फ डब्बे का ढक्कन हटा कर दिखाई जाए या प्लेट में सजा कर... और आप लजाते शर्माते या बेशर्म बन कर भी एक ही कतली/बरफी उठा सकते हैं...और ये काजू कतली इतनी दुबली पतली खूबसूरत और नाजुक सी होती है.... जो न कहीं गंदगी मचाएगी न रसगुल्ले या गुलाब जामुन की तरह चिपचिप करेगी...कटोरी चम्मच की कोई जरूरत नहीं......सिर्फ नजाकत से एक पीस उठाइए और मुंह में डालिए.... हाथ भी धोने की जरूरत नही....बर्तन धुलने का तो कोई सवाल ही नहीं....ये सिर्फ मुंह में ही रह जाती है.पेट इंतजार ही करता रह जाता है..... आप दोबारा तिबारा नहीं उठा सकते..... संकोच में पड़ जाते हैं...दरिद्र/लालची न घोषित हो जाएं यही सोच कर मेजबान के बहुत कहने पर भी एक दो पीस से ज्यादा नहीं लेते.....(जब कि अंदरूनी इच्छा ताबड़तोड़ चार छः काजू कतली निपटाने की होती है)
.
(मेजबान भी एक किलो काजू कतली मंगा कर पूरा त्योहार मना सकते हैं.... रईस भी घोषित हो जाते हैं...और मिठाई बच भी जाती है😁😁😁😁😁)