लिखिए अपनी भाषा में

Thursday, November 12, 2020

शुभागमन... मेरे नाती का🙏😍🙏

3:10:2020: को मेरी दुलारी बिटिया का सुंदर सा छोटा बेबी आ गया। उस दिन हम दोनों जरूरत से ज्यादा ही उत्साहित हो उठे थे और मैं  इसी उत्तेजना और भावुकता में उसकी ढेरों फोटोज अपलोड कर बैठी.... बाद में सभी ने मुझे इसके लिए टोका भी.... पर अपनी खुशी और उत्साह का क्या करूँ..... खुद को रोकना मुश्किल था..हम समझ ही नहीं पा रहे थे कि क्या कुछ कर डालें 😍😍😍ऐसी खुशी जो संभाले नही संभलती.....सच ही कहा गया है कि मूल से सूद अधिक प्रिय होता है....पर हमें तो मूल और सूद दोनों ही बहुत प्यारे हैं.....इतने दिनों की प्रतीक्षा के बाद मिली खुशियाँ बहुत महत्व रखती हैं....और वो भी जब इस क्रूर समय में एक के बाद एक झकझोर देने और दिल चीर कर रख देने वाली ही खबरें व्याकुल कर रही हों.....ऐसी प्यारी खबर एक मधुर मनोहर, अतीव सुंदर.. शीतल हवा का झोंका ही महसूस हुई.....
दुनिया के मौजूदा हालात को देखते हुए मैं यही सोचती हूँ कि छोटा सा नन्हा मुन्ना हम सबके दिलों में खुशियाँ ही खुशियाँ भर देगा... मैं यह मानती हूं कि जो बच्चे किसी आपदा के समय दुनिया में आते हैं, उनका जन्म किसी खास उद्देश्य से होता है। मुझे लगता है कि हमारा छोटा नन्हा एक सुपर टेलेंटेड,बेहद सौभाग्यशाली और सुपरहीरो है जो मुश्किल वक्त में पैदा हुआ है पर उसने बेतहाशा चाहने वाले मम्मा-पापा, और बेहद स्नेहिल परिवार पाया  है.... आने वाले वक्त में वो दुनिया को और भी खूबसूरत बनाने में सहयोग देगा।
मैं उम्मीद करती हूं... और उसे ढेरों आशीष देती हूँ... कि ये दुनिया उसके लिए एक शांतिपूर्ण, सुखद और बेहद अच्छी जगह साबित हो।' 😍😍😍😍😍आने वाला कल उसके हक़ में बेहतर हो। दुनिया में उसका आना इस दुनिया को और भी ख़ूबसूरत और रहने लायक़ बनाए रखने में मदद करे। 🙏🙏🙏🙏

Sunday, November 8, 2020

8.11.2016(एक कष्टप्रद याद)

अभी  कुछ देर पहले  कैम्पस की इकलौती मिठाई की दुकान पर गई कि अपने   पांच सौ का नोट चेंज करवा कर रख लूं 😊😊😊पर वहां नारायण स्वीट हाउस का सहायक वो नोट देख कर इतना बिदक गया  कि जैसे  मैने  कोई छुतहा सामान उसके रैक पर रख दिया हो..... दस मिनट के अंदर तीन बार उसके सेठ जी का फोन आ गया  कि किसी  का 1000-500 का नोट मत लेना  जैसे  कोई  गंदी  बीमारी फैल गई हो..... बगल की दुकान के साहू जी  सामान देने और दो चार दिन बाद में  पैसा लेने  को तैयार  हैं   पर अभी  1000-500 का नोट छूने को भी  राजी नहीं.... हद है भई!!!!!!!

Saturday, November 7, 2020

हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे बेटा

कुछ ही समय पहले तक डगमग क़दमों से चलने वाले मेरे दुलारे, मेरे प्यारे से मुन्ने 😍😍देखते देखते जाने कब तुम हमारे क़द से बड़े हो गये पता ही न चला..इतने जिम्मेदार, इतने समझदार, जब जब तुम्हारे पास होती हूं. तुम्हें बाँहों के घेरे में लेती हूँ तो असीम आनंद,गर्व, तसल्ली, सुकून और ताक़त के अथाह  समन्दर में ख़ुद को पाती हूँ...तुम अनोखे हो 😍😍..सबसे प्यारे.... .अजनबी जगहों पर, अजनबियों के बीच भी तुम बखूबी अपनी जगह बना लेते हो मुझे यकीन है😊😊😊कभी नहीं देखा तुम्हे हर बात पर जिदियाते... ..नहीं आता तुम्हें रूठना... मुंह फुलाना..... नहीं आता तुम्हें चीखना - चिल्लाना, गुस्सा दिखाना...पर हमने धीरे-धीरे तुम्हारा कहा अनकहा तुम्हारी खूबसूरत सौम्य मुस्कान में ही  पढ़ना सीख लिया है...भगवान् ऐसा प्यारा बेटा सभी को दे.... तुम जैसे हो बस वैसे ही हमेशा  रहना...शांत, सौम्य, मिलनसार 😘😘चाहती हूँ तुम खूब खूब तरक्की करो..... क़ामयाबी की बुलन्दियों को छुओ....दुनिया का कोई दुःख तुम्हे छू भी न सके....हमेशा, हर हाल में बस खुश रहना.... पर सबसे  पहले, एक सबसे बेहतर, सबके प्यारे बेहतरीन इंसान बनना...आमीन!!!!!!

मेरे बच्चे तुमको जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं....💐💐💐💐💐. ये दिन बहुत बहुत मुबारक हो तुम्हें...... ..तुम्हें और क्या दूं मैं इसके सिवाय, तुमको हमारी उमर लग जाए🙌🙌🙌🙌😘😘😘😘😘😘😘

Thursday, November 5, 2020

हाय ये सफेद बाल 🤔🤔🤔

बाल सफेद होना एक समस्या की तरह लिया जाता है। कुछ बाल सफेद हुए नहीं कि तुरंत ही हेयर डाई या मेहंदी लगाना शुरू कर देते हैं। हम यह तक भूल जाते हैं कि हेयर डाई से क्या नुकसान हो रहे हैं और क्या नहीं। अंधी दौड़ में शामिल होना एक चलन सा बन गया है।

सबसे पहले हम जान लें कि बाल काले करने के लिए हम जो हेयरडाई इस्तेमाल करते हैं वे सभी कैमिकल से ही बनी होती हैं। अगर कोई कंपनी नैचुरल डाई का दावा करती है या बिना अमोनिया के होने का दावा करती है तो वह स्पष्ट रूप से झूठा होता है। इस प्रकार डाई का नुकसान हमारी आंखों को होता है। सिर में भी छोटी अलाई जैसी फुंसियां या खुजली हो जाती है। एक बार डाई लगाने की आदत पड़ गई तो बार बार लगानी पड़ती है। फिर जीवन भर का यह रोग और खर्चा हमारे सिर पड़ जाता है। मान लो इसे लगाते भी रहो लेकिन फिर भी बाल सफेद ही होंगे। काले कभी नहीं रह सकते ☹️☹️☹️☹️
अगर बाल अभी सफेद होने ही लगे हैं तो हेयर डाई का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें। कभी कभी मेंहदी लगायें...... इससे बालों की स्वाभाविक भूरा कालापन बना रहता है....... क्योंकि बिल्कुल कोयले जैसे काले बाल पशुओं. में हो सकते हैं इंसानों में नहीं..... यह सिस्टम होता है कि अगर बाल अधिक बड़े होते हैं तो सफेद दिखते हैं। क्योंकि सफेद बाल बड़े होने पर काले बालों से अलग हो जाते हैं। इसलिए अलग दिखने लगते हैं। इसलिए अपने बाल छोटे रखें। दूसरी बात अगर आप बालों में तेल नहीं लगाएंगे तो अधिक सफेद या भूरे नजर आते हैं। इसलिए बालों में पर्याप्त तेल लगाना चाहिए। इससे बालों की सफेदी नहीं दिखती। आप ऐसा करके देखें आपको यकीन आ जाएगा।मुझे तो डाई करना बिल्कुल पसंद नहीं 😕😕😕😕

सफेद बाल हैं तो क्या बुरे हैं 😏😏अपनी कुछ परिचित लोगों में देखती हूं कि शुरू शुरू में शौक से लगाया गया हेयर डाई का शौक अब उनके लिए मुसीबत बन गया है 😂😂😂😂 उन्हे हर तीसरे चौथे दिन बालों पर कूंची फेरनी ही पडती है नहीं तो दूर से ही चौड़ी सफेद मांग नजर आती है 😂😂😂😂या किसीकारण वश बीमार होने पर रंगाई-पुताई न कर पायें  तब तो सारी पोल खुलती सी नजर आती है....... अरे जब सभी को पता है कि अब आप 55-56 के लपेटे में हैं तो आपके बाल काले नहीं रह सकते..... फिर यदि आप किसी ऐसे प्रोफेशन में हैं कि इमेज मेंटेन करने की चिंता हो तो कोई बात है........ किसे दिखाने के लिए इतनी कसरत करनी है?????? सफेद बालों में भी लोग बहुत ग्रेसफुल लगते हैं...... डाई करने वालों के साथ ये मुसीबत है कि डाई शुरू तो कर देते हैं पर बंद कब करना है ये नहीं समझ आता 😀😀😀😀और फिर सांप छछूंदर वाली हालत हो जाती है न उगलते बनता है न निगलते........ 😊😊😊😊😊

आजकल काले बालों का फैशन खत्म हो रहा है। जब हम हर चीज में नैचुरलिटी ढूंढते हैं तो बालों की नैचुरलिटी क्यों खत्म करना चाहते हैं। बालों को जैसे हैं वैसे रहने दें। रंगें नहीं। बाल हल्के सफेद या पूरे सफेद भी अच्छे लगते हैं। बाल अच्छे लगें इसके लिए जरूरी है कि उन्हें करीने से कटवाया जाए और तेल आदि लगाकर सही तरीके से रखा जाए। तस्वीर की जगह अपन तासीर सुधारें तो अधिक अच्छा होगा।

.
.
.
.
.
.
(कुछ अंश कहीं से साथ..... साभार)