लिखिए अपनी भाषा में

Sunday, August 23, 2015

यूं ही.……

 




              अगर भगवान हमारी इच्छाएं पूरी करता है........  तो वह हमारा यकीन  बढ़ाता  है। …अगर इच्छाएं पूरी करने में   देर लगाता है। …… तो यही समझना चाहिए  वो हमारा सब्र बढ़ा  रहा है। …और  अगर वो  हमारी प्रार्थनाओं का कोई जवाब ही नहीं दे रहा तो इसका मतलब है कि  वो हमें आजमा रहा है …

Monday, August 17, 2015

यूँ ही …।





                 हम जैसे सीमित आमदनी वाले  लोगों के यहाँ कितनी ही योजनाएं बनती  बिगड़ती रहती है.… कितने दिन तो उस योजना की कल्पना में ही बिता लिए जाते है…। शेखचिल्ली वाले सपने। ।लेकिन  सबसे अच्छी बात ये है कि  यदि ये कल्पनायें या योजनाएं पूरी  न भी हों तो  ज्यादा तकलीफ नहीं होती    क्यों कि   हम    इनके अभ्यस्त हो  चुके  हैं    

Saturday, August 8, 2015

यूं ही……



                                   
                                विगत १२-१३ दिनों से मेरा एयरटेल नेट अर्ध चेतनावस्था में है.. .कभी कभी होश में आता है..तो कुछ हल्की फुल्की हरकतें कर लेता हैं... कोई खिड़की खोल के झलक दिखा देता है.....कुछ लोड करना चाहो तो घंटे दो घंटे में लोड भी कर देता है. . कई प्रख्यात जानकार लोग अपने अपने अनुसार इलाज बता चुके हैं..और ये अनुमान भी लगा चुके हैं कि बीमारी क्या है.....वैसे मनकापुर मे ये घातक बीमारी काफी समय से है.... सभी कंपनियों के नेट वर्क बहुधा मरणासन्न स्थिति में ही रहते हैं.....सबसे सहज अनुमान यही हो रहा है कि...अब ३जी इतना .स्लो कर दिया जाय कि लोग ४जी लेने को बाध्य हो ही जांयें..... मेरे बहुत से प्रिय मित्र जो सचमुच मेरे बिना कुछ. कमी महसूस कर रहे हैं....उनसे मैं विनम्रता से कहना चाहती हूं कि मैं जल्दी ही कुछ व्यवस्था करती हूं .. कि फिर से सक्रिय हो सकूं.... . क्योंकि मैं स्वयं भी बहुत..... दु:खी महसूस कर रही हूं......आप सब के बिना.....गूगल के बिना....मनकापुर बहुत छोटी सी जगह है...यहां ये सब दिक्कतें लगी रहती हैं.. .....