लिखिए अपनी भाषा में

Saturday, February 20, 2021

जन्मदिन मुबारक मेरा लाल

बेटा होना अच्छा है,
लेकिन तुम जैसा बेटा होना
सबसे अच्छा है....
तुम  केवल सबसे अच्छे ही नहीं हो,
सबसे बेहतर भी हो......
मेरे बिना तुम शायद कहीं  रहने की कोशिश कर  पाओ पर.....
तुम्हारे बिना मैं कहीं भी
नहीं रह सकती,
हमारी जिंदगी जीने का कारण ही तुम हो।
जीवन में, एक अच्छा बेटा होना,
सबसे बड़ी चीजों में से एक है......
मेरी खुशी की वजह तुम ही हो।
यह दिन बहुत बहुत खास हो,
दुनिया की हर खुशी तुम्हारे पास हो,
मेरे पास तो बहुत कुछ नहीं  है,
लेकिन,
मैं चाहती हूँ...
मेरे प्यारे बेटे के पास सबकुछ रहे।
दुनिया के सबसे प्यारे बेटे को जन्मदिन की बहुत बहुत सारी शुभकामनाएं........
..
.

Sunday, February 7, 2021

07.02.2019

ज़िन्दगी उस वक़्त कितने दुःख और तकलीफ से वाकिफ होती है ,जब हमारी दो अनमोल नेमतों... माँ और बाप  में से कोई भी  एक हमसे हमेशा के लिए छिन जाती है....यतीम हो जाने का ये ऐसा दुःख है कि दुनिया की कोई भी कलम इसे लिखने में समर्थ नही है.....इतने सालों  से जिस सुन्दर चेहरे को देखती चली आ रही थी...अब १० साल उसे देखे बिना भी बिता चुकी और अभी कितने साल बिताने होंगे...ये सोच के ही जी उमड़ आता है......एक माँ अपने बच्चे को कितना प्यार करती है ये शायद ईश्वर भी नही जानता... ये जब स्वयं माँ बनी हूँ तब महसूस हुआ है...आज १० साल बीत गए हैं... अहसास ही नही हुआ..एक युग बीत गया है जैसे.....बड़ी ही उदास और बोझिल शाम थी जब वो हमें छोड़ के चली गईं..... सब भौचक्के से  खड़े देखते रह गए....उनके जाने से कितनी जगहें खाली सी हो गई हैं....सिर्फ उनका न होना हमारे बीच बचा रह गया है....मम्मी इतनी जल्दी नही जाना था आपको.....समय के साथ साथ सभी धीरे धीरे सामंजस्य बैठा ही रहे हैं..और मै भी बीते हुए उन्ही लम्हों को ढूंढ रही हूँ...जो अब पहुँच से बाहर हैं.....और कभी नहीं लौट सकते 😢😢😢😢😢

07.02.2021 (मम्मी की याद में)

मन के एक उदास कोने में
कभी कभी
अतीत की ये बेचैनी
मुझे बहुत परेशान करती है....
दुनिया की सबसे बेशकीमती चीजों में से एक
वो माँ और  पिता जिनके बगैर हमारा सब कुछ अधूरा सा रहता है....
जो हमारी जिंदगी का
हमारी धड़कनों का
बेहद जरूरी हिस्सा होते हैं,
अचानक ही
समूचे परिदृश्य से गायब हो जाते हैं।
जिनके बिना
और जिनके निर्देशन के बिना एक कदम भी चलना मुश्किल लगता था.....
हम  परिस्थितियों से सामन्जस्य बैठाने की निरीह कोशिशों में जुट जाते हैं.....
भौचक्के, लुटे पिटे से खड़े रह जाते हैं
इस भरे पूरे संसार में......
किसको कहें अपने सुख दुख ,
कौन है जो हमें ठीक वैसा ही समझे
जैसा हम समझाना चाहते हैं...
.
कोई भी हमें वह सुकून नहीं दे सकता
जो आश्वस्ति से भरे
मां - पापा  के आलिंगन से मिलता था
और
ताज्जुब ये कि
उनके जाने के बाद भी
हमारी ज़िंदगी यूँ ही चलती रहती है.....
बहुत पछताती हूँ अब..
गृहस्थी में उलझी उनको फ़ोन नहीं कर पाती थी....
“बस काम में लग गयी थी.....
टाइम ही नहीं मिल पाता है.....
हफ्ते भर बाद फ़ोन पर भी इतना ही कह पाती थी.....
.
और अब तो समय ही समय है....
बस वो लोग नहीं हैं.....
जो सचमुच हमसे बात करना चाहते थे...
हमारे साथ समय बिताना चाहते थे... .
पर अब हाथ मलने से क्या फायदा??
.
याद करती हूँ वो ज़माना
जब सब कुछ ज़रूरी छोड़कर 
हम सब पास पास बैठ जाया करते थे.....
"अब फिर कब आना होगा??
इतना भागमभाग में आई हो कि जी भर के बात भी नहीं कर पाए.....
वो  कितनी उदासी से कह दिया करते थे....
.
अब कसकते हुए दिल
और रूंधे हुए मन के साथ
उस वक़्त को याद करती हूँ तो बहुत ग्लानि होती है....
खुद को बहुत छोटा पाती हूँ
बेटी के रूप में खुद को हारा हुआ पाती हूँ।
..............
(मम्मी को हमेशा के लिए छीन लेने वाला दिन..... 7 फरवरी 2010 😢😢😢😢)