लिखिए अपनी भाषा में

Tuesday, July 27, 2021

टर्किश सीरियल

मनकापुर जैसी छोटी सी जगह में अक्सर नेटवर्क की दिक्कत बनी रहती है....दो चार दिन ठीक ठाक चलने के बाद एक दो दिन सुन्न मृतप्राय स्थिति में रहता है....रात में 12-1 बजे से लेकर सुबह 5-6 बजे तक तेज गति से चलता है फिर धीरे धीरे सुस्ती छाने लगती है....
      इस पूरे लॉकडाउन के दौरान कई टर्किश सीरियल देख डाले..... जब तक नेटवर्क ने साथ दिया....मुझे अच्छे लगते हैं टर्किश सीरियल.....अभी एक हफ्ते से "कोसेम सुल्तान" देख रही हूँ...तुर्की के उस्मानिया सल्तनत पर आधारित कहानी..... सभी कलाकारों का जबरदस्त अभिनय.....हद से ज्यादा खूबसूरत ड्रेसेज, जो बिल्कुल भी बनावटी नहीं लगते..... ज्यादा तर शूटिंग एपिसोड 30 तक टॉपकोपी पैलेस, इस्तानबुल में ही की गई है जो सुल्तानों के वास्तविक महल हैं..... और जो सेट्स बनाए गए हैं वो भी बेहद खूबसूरत...... डायलॉग्स उर्दू में हैं पर काफी कुछ समझे जा सकते हैं...."बेरेन साट"बेहद खूबसूरत टर्किश हीरोइन तो लाजवाब लगी हैं कोसेम सुल्तान के रोल में 😊😊😊😊
     14-15 साल की कोसेम सुल्तान का रोल एक अन्य अभिनेत्री ने किया था.... 16-17 साल की उम्र लेकर  35-36 की उम्र तक बेरेन साट ने ये रोल निभाया है.......
        अब 31 वें एपिसोड से कोसेम सुल्तान को प्रौढ़ दिखाने के लिए दूसरी हीरोइन को ले लिया गया है..... बस यहीं से मेरा मन उचट रहा है सीरियल से......ये हीरोइन न तो बेरेन साट जैसी खूबसूरत है न ही उसके जैसा अभिनय कर पा रही है 😏😏😏 डबिंग में आवाज भी बदल दी गई है.... जो एक अभिनेत्री अभी तक खलनायिका जैसा रोल कर रही थी..... उसकी आवाज़ अब कोसेम सुल्तान का रोल कर रही अभिनेत्री को दे दी गई है...इतने दिनों से जो एक आदत सी हो गई थी इस सीरियल की .....अब मन से उतर रहा है 😖😖😖.....

No comments:

Post a Comment