लिखिए अपनी भाषा में

Monday, August 10, 2020

लॉकडाउन में अमरूद

ये रहे मेरे लॉन के एकलौते अमरूद के पेड़ के बेस्वाद अमरूद 😖😖 एकदम बेकार..सख्त बीजों से भरे.... . इसकी इतनी काट पीट और छीछालेदर सिर्फ इसलिए की गई है कि ये अपने अमरूद होने का फर्ज अदा कर सकें....इनको कभी पके हुए तौर पर नहीं खाया जा सका है क्यों कि थोड़ा सा भी पीला पड़ते ही (पकने वाली कंडिशन का पहला स्टेप) इसमें कीड़े लग जाते हैं....आज अपनी अमरूद खाने की इच्छा को (लॉकडाउन में मयस्सर नहीं) नहीं खारिज किया और दो चार तोड़ कर ही दम लिया.....पर प्लेट में जो ये चूरन टाइप की चीज दिख रही है ये है जलजीरा पाउडर...... और कसम से इसके साथ ये बेस्वाद अमरूद भी बहुत स्वादिष्ट लगे 😊😊😊😊😊
.
.
(खाली प्लेट से समझ लें कि तीनो अमरूद फिनिश 😂😂😂😂)

1 comment:

  1. Haha bahut bhadiya.. Is lockdown ney nayi nayi cheezey experience karva di

    ReplyDelete