लिखिए अपनी भाषा में

Thursday, May 20, 2021

पटना यात्रा (21.5.19)

ओफ्फोह टूऊऊऊऊऊ मच बोरिंग यात्रा.... 😏😏😏😏 गोंडा से  चले हुए दस घंटे बीत चुके हैं.... एक कप चाय और एक बोतल पानी ही मयस्सर हो पाया है अभी तक.... 😢😢😢😢😢😢😢😢 न कोई वेंडर न कोई चाय वाला.... थ्री टियर एसी में यात्रा करना दंड ही लग रहा है.... एसी भी लगभग मरणासन्न है....लगभग साढ़े तीन घंटे लेट चल रही ट्रेन, सीतलपुर में एक घंटे से खड़ी है.....ताज्जुब हो रहा है कि यहां भी खाने के लिए कुछ उपलब्ध नहीं....चाय तक नहीं.... . स्टेशन पर भी 🤔🤔🤔🤔 एक हमारा मनकापुर रूट है... पैसेंजर से उन्नीस बीस ही, वेंडर्स मिलते हैं....सुबह 4 बजे के जागरण के बाद इस समय तक दो भूखे ब्राह्मण बैठे बैठे थक कर चूर हैं.... गनीमत है नेटवर्क काम कर रहा है ☹️☹️☹️☹️दोपहर 2. 50पर पटना पंहुचने वाली ट्रेन 6.30 बजे तक पटना से 28 किमी दूर धंसी पड़ी है... कोई तार टूट जाने से रुकी हुई है.... अब जब तार बने तो ट्रेन सरके😡😡😡😡😡😡 बहुत सारे लोग अपने सामान के साथ ट्रेन से उतर गए हैं और अपनी अपनी व्यवस्था से भागने के मूड में हैं....हम भी..... मौसा जी को कार लेकर आने के लिए बोल दिया है.... ननिहाल का सुख उठाना शुरू.... 😏😏😏😏जय हो🙋‍♀️🙋‍♀️🙋‍♀️🙋‍♀️

No comments:

Post a Comment