लिखिए अपनी भाषा में

Monday, January 12, 2026

सिलाई मशीन

मम्मी की दी हुई  चालीस साल पुरानी उषा सिलाई मशीन कई बार ठीक करायी लेकिन बच्चों ने बड़े होते ही घर के सिले कपड़े ख़ारिज कर दिये । लिहाज़ा मशीन बार बार जंग खाने और गड़बड़ाने लगी ....अब फिर से ठीक  कराई है .....पैडस्टल लगवाया  है....

 बिटिया के छोटे छोटे फ्राक,झबले और भी बहुत कुछ सिला पैच वर्क के बैड कवर, कुशन कवर, अपने गाउन, सलवार सूट यहाँ तक कि सोफे के कवर भी जिसके कोई सबूत नहीं .....कुछ कुछ बैग्स,पर्स ,कुशन्स वगैरह  इधर उधर मिल सकते हैं......
काश ये मशीन मेरे हक़ में बयान दे सकती । 🌹❤️

 अब तो मेरे जॉइंट्स में भी जंग लग रहा है...... अब हम दोनों एक जैसे ...😢😢😢😢

No comments:

Post a Comment