वो लोग जो बिना किसी शर्त के आपको चाहते हैं.....
आपकी इज्जत करते हैं....
आपके हर अच्छे बुरे समय में आपके साथ रहे हैं...
उनका दिल न दुखाएं...वो कहेंगे कुछ नहीं ..बस चुप हो जाएंगे
वे फिर भी अच्छे बनें रहेंगे, सहृदय रहेंगे....
लेकिन वे फिर आपको कभी उसी नज़र से नहीं देख पाएंगे....
बस,
वे धीरे-धीरे दूर होने लगेंगे....
अगर आपके जीवन में भी कोई ऐसा इंसान है
जो बिना शर्त आपके साथ खड़ा रहा हो,
तो ध्यान दें,
ऐसे किसी इंसान को खो देना कोई मामूली बात नहीं होती,
और जब वो लोग आपके जीवन से चले जाते हैं,
तो वे सच में चले जाते हैं.......
और उनके जाने के बाद जो खालीपन रह जाता है,
वो आसानी से नहीं भरता.....
No comments:
Post a Comment