लिखिए अपनी भाषा में

Monday, June 30, 2025

,,😔😔

वो लोग जो बिना किसी शर्त के आपको चाहते हैं.....

आपकी इज्जत करते हैं....

आपके हर अच्छे बुरे समय में आपके साथ रहे हैं...

उनका दिल न दुखाएं...वो कहेंगे कुछ नहीं  ..बस चुप हो जाएंगे 

वे फिर भी अच्छे बनें रहेंगे, सहृदय रहेंगे....

लेकिन वे फिर आपको कभी उसी नज़र से नहीं देख पाएंगे....

बस,

वे धीरे-धीरे दूर होने लगेंगे.... 

अगर आपके जीवन में भी कोई ऐसा इंसान है

जो बिना शर्त आपके साथ खड़ा रहा हो,

तो ध्यान दें,

ऐसे किसी इंसान को खो देना कोई मामूली बात नहीं होती,

और जब वो लोग आपके जीवन से चले जाते हैं,

तो वे सच में चले जाते हैं.......

और उनके जाने के बाद जो खालीपन रह जाता है,

वो आसानी से नहीं भरता.....



😔😔

जब आप किसी ऐसे इंसान को चोट पहुँचाते हैं 

जिसका दिल सच्चा और साफ होता है, 

तो उसका जवाब तुरंत या साफ़ तौर पर नहीं आता,

वो चिल्लाते नहीं, इल्ज़ाम नहीं लगाते, कोई हंगामा नहीं करते.....

ऐसा लगता है मानो कुछ हुआ ही नहीं..

लेकिन अंदर ही अंदर बहुत कुछ बदल जाता है,

बस एक चुप, धीरे-धीरे होने वाला एहसास कि 

अब वो भरोसा पहले जैसा नहीं रहा......

क्योंकि जब एक सच्चे दिल वाले इंसान का भरोसा टूटता है,

तो वो लौटकर नहीं आता.....