लिखिए अपनी भाषा में

Saturday, August 27, 2022

मेरी प्रिय किताबें


प्रिय किताबों की श्रृंखला में पापा जी के बहुत अच्छे मित्र श्री चंद्र किशोर जायसवाल की पुस्तकों का नाम न लूं  ऐसा नहीं हो सकता..... उनके कई। उपन्यास और कहानी संग्रह पढने का सौभाग्य मुझे मिला है... जिनमें से कई मेरे संग्रह में हैं.... उनकी भाषा शैली और कहानी कहने का अंदाज गजब का है..... मैं अक्सर जोर जोर से पढ़ कर सुनाती थी और मम्मी पापा बडी ही दिलचस्पी से सुनते थे.... एक दो बार जब वे घर पर आये तो उनकी वाणी में ही उनकी रचनाएं सुनी गईं.... "नकबेसर कागा ले भागा", "मैं नहि माखन खायो"..."गवाह गैरहाजिर"... "मर गया दीपनाथ" सब एक से बढ़कर एक हैं....
 

1 comment: