लिखिए अपनी भाषा में

Monday, December 20, 2021

एक दिन सब बदल जाएगा न!!!


आज बेटे ने फोन को फिर से रीबूट किया.... और चूंकि मैने नोट्स(जिसे मैं मेरी डिजिटल डायरी की तरह इस्तेमाल करती हूं) में लिखा हुआ बहुत सा मैटर, कुछ आधे-अधूरे ब्लॉग्स वो बेटे को सेव करने को नहीं कहा था... इस लिए नये सिरे से फोन को रिन्यू करने में मेरा तीन चार साल का सब लिखा पढा हुआ डिलीट हो गया...... गनीमत है कि कुछ चीजें मैने ब्लॉगर में पोस्ट कर दी थीं.... पर अब मुझे कुछ भी याद नहीं और क्या क्या लिखा था और अब हाथ मलने के सिवा और कोई चारा नहीं है मेरे पास..... बेटे को भी अब क्या कहूँ....अब तो जो होना था वो हो चुका है..... मेरे पास बरसों पहले, कुछ बरसों पुरानी कॉपियां थी। उनमें लिखी बहुत सी चीजों को ब्लॉग पोस्ट के साथ शेयर कर दिया करती थी।अभी भी तमाम बातें इधर उधर पन्नों कागजों में लिखी पड़ी है.....
कई बार अपनी फाइल्स को एक साथ एक जगह सेव कर लेना चाहती थी, मगर ये आजतक नहीं हो सका......फिर मैने भी उसे भुला दिया। मैं कौन सी इतनी बड़ी लेखिका हूँ कि लोग मेरा लिखा पढने के लिए मरे जा  रहे हैं..... छोड़ो...
"याहू", "आर्कुट" वगैरह पर कितने अच्छे (बुरे भी) लोगों से मुलाकात हुई.... कितनी अच्छी कविताओं कहानियों, लेखों, विचारों का आदान-प्रदान हुआ..... उनके अनगिनत नाम है। बहुत से नाम तो मैं भूल भी चुकी हूँ।फेसबुक से जुड़ी तो वहां भी अनगिनत, प्रिय अप्रिय भूले बिसरे मित्रों से मुलाकात हुई.... ऐसे ऐसे श्रेष्ठ और प्रसिद्ध लेखकों कवियों से परिचय हुआ जिनके विषय में सिर्फ पढा था.... सुना था.. कभी कल्पना भी नहीं की थी कि जिन्हें बचपन से पढती चली आ रही हूँ वो कभी मुझे मेरे जन्म दिन पर मुबारकबाद भी देंगे....कहने में ये छोटी या हल्की बात लग सकती है पर मेरे लिए ये बहुत खुशी की बात है...
इंस्टाग्राम आया वहां कितनी फोटोज पोस्ट कीं.... अब वहां भी विज्ञापन और अनचाही पोस्ट्स ने क़ब्ज़ा कर लिया है.... फिर भी अपनी सब तस्वीरें कम से कम एक साथ दिख जाती हैं।

कभी मैं डरती हूँ कि कुछ बेहद ज़रूरी तस्वीरें या जो कुछ भी ऊलजलूल मैं नेट पर पढती लिखती रहती हूँ वो कहीं अचानक एक दिन लुप्त न हो जाएं....

लेकिन मैंने महसूस किया है कि समय के साथ तस्वीरों और उनके कारणों से मोहभंग होता रहता है। एक अरसे बाद  उनके प्रति उदासीनता सी आने लगती है.... इसलिए अब  ज़्यादा नहीं सोचती।

जीवन जा रहा है क्या..... लगभग जा ही चुका है। हां कुछ हसरतें बची हैं। पर समय के साथ उनपर भी गर्द जम जाएगी। अब बहुत सी चीजों से मोह नहीं रहा....सच में समय के साथ हर चीज़ से मोह खत्म हो जाता है.

मेरे  तमाम चित्र खो गए। कविताएं खो गई। कहानियों के ड्राफ्ट्स इधर उधर हो गए....बहुत कुछ करना चाहती हूँ.... लिखना भी और पढना भी....इधर दो सालों से स्थितियाँ बहुत बदल गई हैं.... सब कुछ डिस्टर्ब है... एक डर, हदस सा बैठ गया है मन में....आसपास इतना कुछ खो गया है कि अब और खोने के डर से बेचैनी होती है....
कुछ सोचती हूँ मगर फिर रहने देती हूँ।
एक दिन सब ठीक हो जाएगा यही सोचती हूँ..... और शायद बस यही उम्मीद रहनी भी  चाहिए....
पर कई बार वो एक दिन कब तक आएगा पता नहीं..... वो दिन आने में बहुत दिन लग जाते हैं न..
कभी कभी बहुत लोगों से घिरे होने पर भी बहुत अकेलापन महसूस होता है न!!! ये क्यों नहीं जान पाते सब....
जब हम  खुद की ही  पहुँच से दूर हों तब?? इनदिनों...कभी-कभी बहुत कुछ उलझा हुआ जान कर भी कुछ सुलझाने का मन नहीं करता......
जब कुछ समझ न आए तब क्या करना चाहिए पता नहीं...

* * * 

No comments:

Post a Comment