कभी कभी लगता है सुख चाहे मिलाये न मिलाये पर दुःख हमेशा दो लोगों को एक साथ कर देता है.......
शायद इसलिये ही दूर रहकर भी एक दूसरे का हाथ कसकर पकडे़ रहना चाहिए कि कहीं कोई एक भी पीछे छूट जाये तो दूसरा उसे खींच कर साथ कर ले....... मन का एक -एक कोना बांट लेना चाहिए ..
लेकिन अपना मन परत दर परत एक दूसरे के सामने खोल देना बहुत मुश्किल होता है...
अब तो बस यही इच्छा है कि सब खूब खुश रहें हमेशा,
महादेव हमेशा हमारे साथ खड़े रहें ........
No comments:
Post a Comment