लिखिए अपनी भाषा में

Thursday, April 8, 2021

यूंही

कुछ लोग और कुछ बेहद प्रिय चेहरे समय के साथ इतने बदल जाते हैं कि उन्हें आपाद मस्तक बदल जाना कहें तो ज्यादा सही होगा...🤔🤔.पहले जैसे चेहरे से कोई समानता ही नही रहती....शायद हमारे चेहरे भी ऐसे ही बदल जाते हैं....कहाँ क्या बदल जाता है?? समझ नहीं आता.....सब कुछ तो वही रहता है फिर भी....
  दूसरों को देख कर लगता है कि वे बूढ़े दिखने लगे हैं....पर शायद हम भी वैसे ही दिखने लगे होंगे ये आभास ही नही होता.....या शायद हम  ही ये मानने को दिल से तैयार ही नहीं होते.....कभी कभी याद आता है अपने बेटे का बचपन....वो मज़ाक में भी कहने पर रोने लगता था कि मम्मी तुम कभी बूढ़ी मत होना.....उसे कल्पना में भी अच्छा नही लगता था कि कभी मम्मी भी बूढ़ी हो जायेगी....😂😂😂

No comments:

Post a Comment