आज अचानक बहुत दिनों बाद एक घटना याद आई...हमारे एक पारिवारिक मित्र की बताई हुई घटना है यह,,........वे पुरातत्व विभाग में काम करते थे...एक बार किसी महत्त्व पूर्ण विषय की खोज पर वो लोग राजस्थान गए थे......वहां एक ढाबे पर बैठ कर चाय पीते समय उनकी नज़र ढाबे वाली की पत्नी पर पड़ी जो पकौड़ी के लिए चटनी पीस रही थी ......उन्हें लगा कि जिस सिल बट्टे पर वो चटनी पीस रही है वो आम सिलों से कुछ हट कर है........तो वे उसके हटने के बाद उस सिल के पास गए और उसे दोबारा धो कर ठीक से देखा.......उनकी पारखी नजरो ने पाया कि वह एक साधारण पत्थर न हो कर एक शिलापट्ट था और उसमे किसी देवी की मूर्ति उकेरी हुई थी..........उन्होंने ढाबे वाले से वो सिल खरीदने कि पेशकश की.....वहां बैठे अन्य लोग भी हैरत में पड़ गए कि आखिर उस सिल में ऐसा क्या है??? खैर जब उस सिल वाले को १०० रूपये देकर उस सिल को खरीदा गया तो उसने ये बताया कि ऎसी सिलें तो वहां आसपास बहुत मिल जाएँगी.......उनलोगों ने वे जगहें भी दिखाई जहाँ से काफी कुछ ऐसा मिल सकता था .. ......जो ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण था........बाद में वे अपनी टीम के साथ वहां गए और बहुत सी सामग्री एकत्र की .........आज भी वो देवी की उत्कीर्ण मूर्ति वाला शिलापट्ट किसी संग्रहालय की शोभा बढ़ा रहा है..........
ये घटना मुझे इसलिए भी बहुत याद आती है क्यों कि एक ऐसी ही घटना मेरे साथ भी घटित हुई है............हुआ यूं कि फाइन आर्ट्स में एडमिशन के बाद कुछ दिन तक हम लड़कियां कॉलेज के सबसे पीछे के हिस्से में ...जहाँ ब्लोक मेकिंग का कक्ष था उसके सामने कुछ गढ़े या अनगढ़े बड़े बड़े पत्थर जो मूर्ति कला विभाग के छात्रों के लिए रखे हुए थे.........आज भी रखे हुए हैं....वहां एक बड़े से पत्थर पर बैठ कर अपना टिफिन खाया करते थे.......पत्थर काफी बड़ा होने से हम लोग आराम से उस पर पैर रख कर बैठ जाया करते थे...... ये लगभग रोज कि ही बात थी...... हमारे कॉलेज से लगभग बगल में ही बहुत अच्छा और काफी बड़ा विश्व विख्यात संग्रहालय भारतकला भवन स्थित है......वहां भी हम लोगो को पेंटिंग और मूर्तियों के स्केच और ड्राइंग बनवाने ले जाया जाता था........एक बार कलाभवन के ऊपरी कक्ष में जाते समय हमारी नजर खिड़की से बाहर पड़ी जहाँ से कॉलेज का पिछला हिस्सा और ब्लोक मेकिंग कक्ष साफ़ साफ़ दिखाई देता था.......वहां से देखने पर यह समझ आया कि कितने ही दिनों से हम जिस पत्थर पर बैठ कर अपना टिफिन करते थे .......वो देवी सरस्वती कि मूर्ति थी......और पट्ट लिटा कर रखी हुयी मुद्रा के कारण हम लोगो ने कभी उस पर ध्यान ही नहीं दिया था.......उस दिन एरियल व्यू से देखने पर हमें पता चला कि वो क्या है..............एक अरसे या यूं कहूं करीब २० साल के बाद भी कॉलेज जाने पर मैंने पाया कि वो मूर्ति तब भी वहीँ थी .....शायद आज भी वहीँ हो.......अबकी बार जाना होगा फाइन आर्ट्स तो जरूर देखने जाउंगी.........पुनः यादें ताज़ा करने.......
ये घटना मुझे इसलिए भी बहुत याद आती है क्यों कि एक ऐसी ही घटना मेरे साथ भी घटित हुई है............हुआ यूं कि फाइन आर्ट्स में एडमिशन के बाद कुछ दिन तक हम लड़कियां कॉलेज के सबसे पीछे के हिस्से में ...जहाँ ब्लोक मेकिंग का कक्ष था उसके सामने कुछ गढ़े या अनगढ़े बड़े बड़े पत्थर जो मूर्ति कला विभाग के छात्रों के लिए रखे हुए थे.........आज भी रखे हुए हैं....वहां एक बड़े से पत्थर पर बैठ कर अपना टिफिन खाया करते थे.......पत्थर काफी बड़ा होने से हम लोग आराम से उस पर पैर रख कर बैठ जाया करते थे...... ये लगभग रोज कि ही बात थी...... हमारे कॉलेज से लगभग बगल में ही बहुत अच्छा और काफी बड़ा विश्व विख्यात संग्रहालय भारतकला भवन स्थित है......वहां भी हम लोगो को पेंटिंग और मूर्तियों के स्केच और ड्राइंग बनवाने ले जाया जाता था........एक बार कलाभवन के ऊपरी कक्ष में जाते समय हमारी नजर खिड़की से बाहर पड़ी जहाँ से कॉलेज का पिछला हिस्सा और ब्लोक मेकिंग कक्ष साफ़ साफ़ दिखाई देता था.......वहां से देखने पर यह समझ आया कि कितने ही दिनों से हम जिस पत्थर पर बैठ कर अपना टिफिन करते थे .......वो देवी सरस्वती कि मूर्ति थी......और पट्ट लिटा कर रखी हुयी मुद्रा के कारण हम लोगो ने कभी उस पर ध्यान ही नहीं दिया था.......उस दिन एरियल व्यू से देखने पर हमें पता चला कि वो क्या है..............एक अरसे या यूं कहूं करीब २० साल के बाद भी कॉलेज जाने पर मैंने पाया कि वो मूर्ति तब भी वहीँ थी .....शायद आज भी वहीँ हो.......अबकी बार जाना होगा फाइन आर्ट्स तो जरूर देखने जाउंगी.........पुनः यादें ताज़ा करने.......
woowwwww...!!!! haan mammy ye dono kisse mein tumse sun chuki hu..
ReplyDeletedevi saraswati ki murti k baare me tumne bataya tha mujhe.. aur sillll vala b..
but likha bahot sundar hai, mere ye jaanne k baad bhi, mann bana hua tha, ki last me kya likha hoga.. bahot sundar.. :)
Betu.