लिखिए अपनी भाषा में

Tuesday, July 9, 2024

बचपन

मेरे यहां  दोनो बच्चों में झगड़ा ज्यादातर मैगी के लिए होता था.....चाहे दोनों मे कोई भी बनाता.... सर्व करते समय अपने प्लेट की मैगी कम लगने के लिए समेट कर और दूसरे की ज्यादा दिखने के लिए फैला कर परोसी जाती😂😂😂😂😂

टोटका

गर्मी के मारे प्राण सांसत में हैं...... आपकी तरफ भी अगर बारिश नहीं हो रही हो तो इसका रोना रोने के बजाय एक बार पूरे घर के पर्दे, बेडशीट, अपने सूट, साड़ियां, पतिदेव के पैंट शर्ट सहित ढेरों कपड़े धोकर...... या बिना धोए  ऐसे ही धूप में सुखाने डालने वाला टोटका आज़माइए...... .रजाई और कंबल भी डाल सकते हैं... कोई पाबंदी नहीं है... ..अचार के जार, बड़ियां, दालें वगैरह भी सूखने को फैला दें तो और भी जल्दी बारिश होगी.....मेरे लिए हमेशा असरदार रहा  है ये टोटका...और धूप में कपड़े फैला कर मेरी तरह छः आठ घंटे के लिए स्कूल चले जाइए.....तब आंधी के साथ मूसलाधार बारिश होने की पूरी संभावना है😁😁😁सच्ची ये टोटका कभी फेल नहीं हुआ आज तक✌️✌️