लिखिए अपनी भाषा में

Saturday, September 26, 2020

दिनचर्या

सावन मोट का भादों पातर...सब दिन एक समान है आजकल......
सबेरे 9से दस के बीच सो के उठे.... .थाइराइड की गोली और तीन कली लहसुन निगले.. फिर एक गिलास गर्म पानी में नींबू निचोड कर शहद मिलाकर पिये.... . छः आठ चीज मिला के काढा पकाए..... जब तक ऊ पके.....खांची भर बरतन मांजे... झाडू सफाई किए..... खाना का तैयारी किए.... तब तक 12 बज गया ..पतिदेव उठ गए... ऊ च्यवनप्राश खाए.... दो तीन गिलास पानी और सत्तू का शर्बत घोल के पिए.... फिर दूनो जन काढा बनाम चाय पिए.... नेनुआ आलू टमाटर की सब्जी छौंक के  दोनो जने के लिए नींबू पानी बनाए..... नहाने गए.... . नहाये...पूजा किए.... आंवला का मुरब्बा और नींबू पानी पिए....... भात बनाए..... एक घंटा मोबाइल ले के बैठे..... चार बजे भात   सब्जी....खुद खाये.... पतिदेव को खिलाये...।
एतना करने के बाद शाम मे दो घंटे चद्दर तान के सोये..☺
शाम सात बजे फिर वही काढ़ा कांड हुआ...बच्चों का अगले दिन का वीडियो और पढाई का होमवर्क तैयार किए....
आटा साने, तरकारी छौंके,रोटी बनाए, हल्दी दूध बनाए. खाए पीए..... झौवा भर बर्तन मांजे ...थोड़ी देर बच्चों से बात हुई..... फिर कान में ठेपी लगा के फोन मे घुस गए 😖😖😖 नींद के इंतजार में.. बस्सस....

कौन सा हमको कहीं का  न्योता मिला था जौन रोज करते थे आजो किये☺😏😏

No comments:

Post a Comment