प्रिय डुग्गू,
आज तुम्हारा जन्मदिन है ।बहुत बहुत बधाई हो ।हम सब साथ रहकर भले ही तुम्हारा जन्मदिन नहीं मना पा रहे हैं ......फिर भी यह बहुत सुंदर दिन है और उत्सव की ही तरह मनेगा..... खूब खुश रहो.....सबके आशीर्वाद, बेहिसाब प्यार और आशीष के में रंगी रहो.... सिर्फ आज का दिन ही नहीं तुम्हारे जीवन का हर दिन एक खूबसूरत महोत्सव जैसा हो...हमारा आशीष है.... जीवन खुशियों का वरदान है बेटा.... सब कुछ अच्छा ही होगा..... . बस सकारात्मकता कभी मत छोड़ना....जितना ही अच्छा - अच्छा सोचोगी, उतना ही अच्छा होगा....शुभ - शुभ होगा.....
हम सबको हक है खुश होने का..... पर कुछ अस्वाभाविक और तोड़ देने वाली समस्याएँ दिक्कतें जब तक अच्छी तरह हल नहीं हो जातीं.... शायद हम चाहकर भी ठीक से खुश नहीं हो पा रहे हैं ....आज तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारी आंखों में वहीं सपना उपहार स्वरूप देखना चाहती हूँ ...जो कभी मैं स्वयं जिंदगी में देखा था और एक समय वो तुम्हारे दादा जी का भी सपना रहा है...उम्मीद है तुम उसे जरूर पूरा करोगी... आमीन 🙏🙏.तुम इतनी ही समझदार, सबकी दुलारी और मस्त और जीवंत बनी रहो ।जीवन एक संघर्ष का मैदान है, बेटा.... डटी रहोगी तो जरूर तुम्हारी ही जय होगी... दिन कोई भी हो तुम्हारा ही होगा .... अपना ख्याल रखना ।
सबसे बड़ी होने के कारण सबसे ज्यादा जिम्मेदारी तुम्हारी ही बनती है... पापा - मम्मी का खूब ध्यान रखो....इतने अच्छे मम्मी पापा मिले हैं तुमको, इतना प्यार करने वाले, बिना शो अॉफ के सीधा सादा जीवन बिताने वाले, ये भगवान् की ही कृपा है....इधर जो कुछ कठिन समय आया है उसका एक सफल और सकारात्मक पक्ष ये रहा कि हम सब काफी घनिष्ठ हुए हैं....एक दूसरे के कष्ट, चिंताओं और परेशानियों में शामिल हुए....ये घनिष्ठता बनी रहनी चाहिए बेटा हमेशा और हमेशा.....
मेरी बुआ जी लोग तो कभी इतनी अंतरंग नहीं रहीं मुझसे.....पर उस समय की परिस्थितियां अलग थीं....या शायद हम लोग खुद इतने सहज नहीं थे...उनके साथ...पर मैं ऐसा चाहती हूँ.... कि हम सब कभी असहज महसूस न करें......
बाबू भइया, बेटू दीदी , फूफा जी सभी बहुत प्यार करते हैं और मानते हैं तुम सबको..... सबके साथ हमेशा
खूब प्यार बनाए रखना
😍😍😍😍😍
बहुत बहुत सारे प्यार के साथ
..
बुआ जी 😍😍😍
कुछ अनकहे पल ..कुछ अनकही बातें ......कुछ अनकहे दर्द कुछ अनकहे सुख ......बहुत कुछ ऐसा जो सिर्फ महसूस किया .....किसी से बांटा नहीं . ...बस इतना ही .......
लिखिए अपनी भाषा में
Sunday, September 13, 2020
प्यारी डुग्गू के लिए 😍😍
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Thank you so much buaji for making me feel so special 😊😊...aap sabhi ka ese hi aashirwaad bna rahe buaji... Sab aacha hi hoga😊
ReplyDelete