लिखिए अपनी भाषा में

Thursday, February 24, 2022

सच

दुनिया को ढेर सारे अंतर्दृष्टिपूर्ण उद्धरण देने वाले सत्रहवीं सदी के मशहूर निबंधकार फ्रांसिस बेकन ने अपने लेख 'ऑन रीडिंग' में लिखा है- 'कुछ किताबें बस चखने के लिए होती हैं, कुछ भकोस जाने के लिए, लेकिन बहुत कम किताबें चबा-चबा कर पचाने के लिए होती हैं।' 
किताबों की एक और क़िस्म होती है जिनके बारे में लेकिन बेकन ने नहीं लिखा। ये वे किताबें होती हैं जिन्हें घूंट-घूंट पिया जाना चाहिए- उनका पूरा रस लेते हुए, उनके नशे में डूबते हुए और उनके साथ खुद को कुछ ‌बदलते हुए। 

No comments:

Post a Comment