बाल सफेद होना एक समस्या की तरह लिया जाता है। कुछ बाल सफेद हुए नहीं कि तुरंत ही हेयर डाई या मेहंदी लगाना शुरू कर देते हैं। हम यह तक भूल जाते हैं कि हेयर डाई से क्या नुकसान हो रहे हैं और क्या नहीं। अंधी दौड़ में शामिल होना एक चलन सा बन गया है।
सबसे पहले हम जान लें कि बाल काले करने के लिए हम जो हेयरडाई इस्तेमाल करते हैं वे सभी कैमिकल से ही बनी होती हैं। अगर कोई कंपनी नैचुरल डाई का दावा करती है या बिना अमोनिया के होने का दावा करती है तो वह स्पष्ट रूप से झूठा होता है। इस प्रकार डाई का नुकसान हमारी आंखों को होता है। सिर में भी छोटी अलाई जैसी फुंसियां या खुजली हो जाती है। एक बार डाई लगाने की आदत पड़ गई तो बार बार लगानी पड़ती है। फिर जीवन भर का यह रोग और खर्चा हमारे सिर पड़ जाता है। मान लो इसे लगाते भी रहो लेकिन फिर भी बाल सफेद ही होंगे। काले कभी नहीं रह सकते ☹️☹️☹️☹️
अगर बाल अभी सफेद होने ही लगे हैं तो हेयर डाई का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें। कभी कभी मेंहदी लगायें...... इससे बालों की स्वाभाविक भूरा कालापन बना रहता है....... क्योंकि बिल्कुल कोयले जैसे काले बाल पशुओं. में हो सकते हैं इंसानों में नहीं..... यह सिस्टम होता है कि अगर बाल अधिक बड़े होते हैं तो सफेद दिखते हैं। क्योंकि सफेद बाल बड़े होने पर काले बालों से अलग हो जाते हैं। इसलिए अलग दिखने लगते हैं। इसलिए अपने बाल छोटे रखें। दूसरी बात अगर आप बालों में तेल नहीं लगाएंगे तो अधिक सफेद या भूरे नजर आते हैं। इसलिए बालों में पर्याप्त तेल लगाना चाहिए। इससे बालों की सफेदी नहीं दिखती। आप ऐसा करके देखें आपको यकीन आ जाएगा।मुझे तो डाई करना बिल्कुल पसंद नहीं 😕😕😕😕
सफेद बाल हैं तो क्या बुरे हैं 😏😏अपनी कुछ परिचित लोगों में देखती हूं कि शुरू शुरू में शौक से लगाया गया हेयर डाई का शौक अब उनके लिए मुसीबत बन गया है 😂😂😂😂 उन्हे हर तीसरे चौथे दिन बालों पर कूंची फेरनी ही पडती है नहीं तो दूर से ही चौड़ी सफेद मांग नजर आती है 😂😂😂😂या किसीकारण वश बीमार होने पर रंगाई-पुताई न कर पायें तब तो सारी पोल खुलती सी नजर आती है....... अरे जब सभी को पता है कि अब आप 55-56 के लपेटे में हैं तो आपके बाल काले नहीं रह सकते..... फिर यदि आप किसी ऐसे प्रोफेशन में हैं कि इमेज मेंटेन करने की चिंता हो तो कोई बात है........ किसे दिखाने के लिए इतनी कसरत करनी है?????? सफेद बालों में भी लोग बहुत ग्रेसफुल लगते हैं...... डाई करने वालों के साथ ये मुसीबत है कि डाई शुरू तो कर देते हैं पर बंद कब करना है ये नहीं समझ आता 😀😀😀😀और फिर सांप छछूंदर वाली हालत हो जाती है न उगलते बनता है न निगलते........ 😊😊😊😊😊
आजकल काले बालों का फैशन खत्म हो रहा है। जब हम हर चीज में नैचुरलिटी ढूंढते हैं तो बालों की नैचुरलिटी क्यों खत्म करना चाहते हैं। बालों को जैसे हैं वैसे रहने दें। रंगें नहीं। बाल हल्के सफेद या पूरे सफेद भी अच्छे लगते हैं। बाल अच्छे लगें इसके लिए जरूरी है कि उन्हें करीने से कटवाया जाए और तेल आदि लगाकर सही तरीके से रखा जाए। तस्वीर की जगह अपन तासीर सुधारें तो अधिक अच्छा होगा।
.
.
.
.
.
.
(कुछ अंश कहीं से साथ..... साभार)
No comments:
Post a Comment