एक बेहद मुश्किल वक्त जो अभी पूरी तरह बीता नहीं है लेकिन बीत जाएगा क्योंकि साथ में बहुत सारे अपनों की दुआएं और प्यार है......इस साल की शुरुआत थोड़ी दिक्कतों से हुई.....
अजीब सी मुश्किल थी और उसके बाद एक के बाद कई दिक्कतें पेश आईं,जिनसे उन्होंने बहुत हिम्मत से मुकाबला किया है वो जो जरा से बुखार या जुकाम खांसी पर ही हाथ पैर ढीले कर देते हैं ....कराह कराह कर पूरा घर सर पर उठा लेते हैं. ....पर सब संभल गया और उम्मीद है जल्द सब ठीक हो जाएगा. ....
इस पूरे दौर में अगर कुछ लोग ना होते तो मैं बिखर जाती......
शुक्रिया तुम बच्चों ने एक पल भी मेरा हाथ नहीं छोड़ा,जाने कितनी बार मैंने तुम पर अपना दुख उड़ेल दिया,बिना सोचे कि तुम भी परेशान हो सकते हो,तुमने मुझे संभाल लिया,अभी भी वही कर रहे हो।
परिवार और दोस्त जो साथ बने रहे ,उनका भी बहुत शुक्रिया..... सबके नाम यहां लिखना मुश्किल होगा लेकिन आप सब जानते हैं कि मैं दिल से शुक्रगुजार हूं........
इस सब में एक और शख्स का जिक्र किए बिना बात अधूरी रह जायेगी.....
डॉक्टर जेपी सिंह ना सिर्फ बहुत अच्छे डॉक्टर बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं
उनके सामने भी मैं कई कई बार आंसुओं से रो पडी हूँ. ...पर उन्होंने बहुत ढाढस बंधाया....वैसे भी हर छोटी बड़ी बीमारियों में वो संकटमोचक सिद्ध हुए हैं.....कैसी भी तबियत खराब हो हम सबको वही याद आते हैं…डेढ महीने कोविड झेला है मैने...मीलों दूर रहते हुए भी उन्होंने साबित किया कि दुनिया में अभी भी अच्छे लोग मौजूद हैं और इसे खूबसूरत बनाए रखने में जुटे हैं...... उन्हें खूब दुआएं कि उनके हिस्से में हमेशा अच्छी सेहत आए और उनके हुनर और नाम में खूब इज़ाफा हो......
No comments:
Post a Comment