लिखिए अपनी भाषा में

Saturday, October 28, 2023

मम्मी की याद में

         असहनीय होता है यूं अपनों का चला जाना फिर माँ तो ज़मीन होती है.. माँ का चला जाना यानी पांव के नीचे से ज़मीन हट जाना.. माँ कभी जाती नहीं वो हमेशा हमारे साथ रहती है..... हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन कर...... माँ का होना क्या होता है यह बच्चों के अलावा कौन समझेगा!.....
                  समय लगता है संभलने में जानती हूँ आसान नहीं है, फिर भी !!हमारी उम्र कितनी भी हो जाय माता-पिता के रहते उसका अहसास ही नहीं होता और एक दिन वे हमें यकायक बड़ा कर जाते हैं..... यहीं हम असहाय हो जाते हैं...... 
         जब माता -पिता हमें छोड़ कर चले जाते हैं तो हमारे मन में हमेशा यह अफसोस सालता रहता है कि काश! हम थोड़ी देर और उनके साथ बैठकर बातें कर लेते...... थोड़ा समय और उन्हे दे देते.... हमारे जीवन मे उनकी जगह कोई नहीं ले सकता.. हमें हर पल उनकी कमी महसूस होती है........ शब्द ऐसे समय अर्थ खो देते हैं..... इस तकलीफ़ को सिर्फ़ अपनी तकलीफ़ से समझा जा सकता है........... 
          मां का जाना हमेशा रुला देता  था..... और जब वो हमेशा के लिए चली जाएंगी  तो क्या होगा?? . ये कल्पना ही पीड़ा देती थी..... आज 13 साल बीत गए है पर अभी तक यकीन नही होता.....

(7-2-23)

Friday, October 6, 2023

नानी की जान का तीसरा जन्मदिन 💖💝

हमारे परिवार के सबसे छोटे चमकते सितारे को तीसरा जन्मदिन मुबारक हो...... 

एक..... दो....... तीन! ऐसे ही सुन्दर समय चलता रहे.. 

अस्सी नब्बे और सौ साल तक चलता रहे!!!!! 

खुशियों भरे जन्मदिन की शुभकामनाएं....... 

तुम इतने प्यारे लगते हो न कि मैं चाहती हूं तुम  हमेशा ऐसे ही रहो 

लेकिन मेरी उम्मीद और आशीर्वाद  है 

कि जैसे-जैसे तुम बड़े होगे और भी सुंदर दिखोगे....... 

तुम सुंदर और प्यारे छोटे से राजकुमार हो, 

दुनिया के लिए तुम सिर्फ एक छोटे बच्चे हो 

लेकिन मेरे लिए तुम हम सबकी खूबसूरत दुनिया हो..... 

जब तुम मुस्कुराते हो तो सबको खुश कर देते हो....... 

ख़ुशहाल जीवन जीने के बहुत सारे कारण हैं लेकिन 

अब तो हम सबकी ख़ुशी का सबसे बड़ा कारण तुम बन गए हो.... 

नानी का खूब खूब सारा प्यार और आशीर्वाद लो...... हमारे नन्हे मुन्ने 😍😍😘😘😘